Occult

Lord Kuber Mantra Sadhana for Diwali 2022

Lord Kuber Mantra Sadhana :आज आश्विन शुक्ल पक्ष्य १३ तिथि है जिसे हम भारत वर्ष में धनतेरस के नाम से उत्सव मनाते हैं । 

पिछले सप्ताह, मैंने महालक्ष्मी यन्त्र साधना और अष्टलक्ष्मी मंत्र दिया था जिसे आप दिवाली २०२२ पर साधना संपन्न कर सकते हैं। 

यूं तो यह महालक्ष्मी यन्त्र साधना श्रम- साध्य हो सकता है अगर एक रात्रि में १०८ यन्त्र लेखन और साथ में अष्टलक्ष्मी मंत्र का ११ माला जाप भी निरंतर करें ।

धन तेरस और दिवाली पर अद्वित्तीय सम्पन्नता हेतु कुबेर यंत्र साधना

इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं साधकों को धन प्राप्ति के लिए, एक और श्रेष्ठ साधना दे रहा हूं जिसे कुबेर साधना कहते हैं । भगवान कुबेर धन के कोषाध्यक्ष माने गए हैं । कुबेर भी धन के भंडारी होने के कारण जल्द ही धन आगमन के स्तोत्र बन जाते हैं।

श्री कुबेर यंत्र की साधना कर अपार धन-दौलत प्राप्त कर सकते हैं । 

Diwali 2022 and Kuber Lakshmi Sadhana दिवाली २०२२ और दक्षिणवर्ती साधना – कुबेर साधना 

आप दक्षिणवर्ती शंख साधना कर सकते हैं , जो दिवाली या धनतेरस पर की जाती है ।

आपकी सहायता के लिए मैं दक्षिणवर्ती साधना का लिंक दे रहा हूं ।

Link – https://www.occultspeak.com/diwali-pooja-vidhi-in-hindi/

Kubera Mantra

यदि कुबेर यन्त्र साधना ( kuber mantra yantra sadhana ) में दक्षिणवर्ती शंख को समाहित किया जाए तो आर्थिक सफलता के आसार बढ़ जाते हैं।

जब आप दक्षिणवर्ती शंख के साथ नीचे लिखित यंत्र को भी स्थापित करेंगे, तो भगवन कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त होगा ही, इसमें कोई दो राय नहीं । 

इस कुबेर  यंत्र की सिद्धि विजयादशमी, दीपावली और धनतेरस की रात्रि में ही करें। 

इस कुबेर यंत्र की स्थापना /यन्त्र निर्माण के बाद , कैश बॉक्स या तिजौरी में रखें ।

कुबेर साधना सिद्धि विधि Kuber Mantra Sadhana Vidhi

उपरोक्त कुबेर यंत्र को तांबे के पत्र पर खुदवा लेना चाहिए ( यदि निर्माण करना संभव न हो ) ।

फिर उपरोक्त शुभ रात्रि को गंगाजल, धूप, दीप, पुष्प विल्वपत्र नैवेद्य आदि पूजन सामग्री से स्थापित यंत्र का विधि पूर्वक पूजन करना चाहिए (यंत्र का प्रारम्भ पूजन – प्राण प्रतिष्ठा पुरोहित से ही कराएं)।

पूजन के पश्चात कुबेर यंत्र को एक निश्चित पवित्र स्थान पर विराजित कर दें । तत्पश्चात इस मंत्र का पाँच माला जप करें । 

इस कुबेर मंत्र का जाप नित्य ही पाँच माला करने से मानव समस्त ऐश्वर्यों का स्वामी बन जाता है। कुबेर मंत्र इस प्रकार है-

Kuber Mantra

दिवाली २०२२ और कुबेर मंत्र  Diwali 2022 Aur Kuber Mantra

Kuber Mantra : “ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवनाय धन धान्य दिपतये समृद्धि मे देहि दापथ स्वाहा”।।

कुबेर मंत्र साधना मे ध्यान रहे स्थापित यंत्र का नित्य ही सुबह-शाम पवित्र होकर धूप-दीप करें और कुबेर यंत्र के समक्ष ही बैठ कर १  माला जाप नित्य करें । 

आशा रखता हूं – इस धन तेरस और दिवाली पूजन पर कुबेर यन्त्र साधना से आपके जीवन सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी ।

काली दर्शन अभिलाषी ,

नीरव हींगु 

Products You May Like

Articles You May Like

Vagus Nerve Meditation for Calm and Stress Relief
Harmonizing Psychology and Sound – A Journey into Healing with Dr. Gigi Turner
Ucchista Ganapati Mantra Sadhana
Connect to Your Why: A Meditation to Stop Drinking
Empower Yourself With a Meditation for Setting Healthy Boundaries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *