Occult

“9 अचूक टोटके कार्य सिद्धि और मनोकामना पूर्ति के लिए टोटका” Totka for Happy Life

TOTKA Mantra for Success :

आपने अपने जीवन काल में अवश्य ही बहुत बार टोने-टोटके जैसे  शब्द सुने होंगे – जैसे अमुख व्यक्ति विशेष ने अमुख के ऊपर टोना किया है या टोटका कार्य सिद्ध किया है । पर दुर्भाग्य भारतवर्ष का रहा कि  हमारे  पूर्वजों  की आन -बान- शान रही, हमारी धरोधर, हमारी अजेय आध्यात्मिक ज्ञान की धारा को हमने अस्वीकार किया – उस ज्ञान को हमने छोटा और अंधविश्वास समझा। 

यही कारण है कि आज हमारी आध्यात्मिक विद्या को हम भारतीय ही ढोंग मानते हैं  और कुछ ढोंगी – पाखंडी साधु – मांत्रिक  जिनके केवल मन्त्र और आध्यात्म के नाम पर  मारण-मोहन-वशीकरण आदि क्रियाओं  को ही हमने तंत्र मान लिया ।

ऐसे धूर्त पंडित मन्त्रिक तांत्रिक समाज में धर्म  आध्यात्म के नाम पर तंत्र की गन्दी क्रियायें करके आध्यात्मिक और गूढ़ विज्ञान जिससे अंग्रेजी में Occult  Science  कहते हैं, उस पर अंधविश्वास करके और डर समझकर  हमने ठुकरा दिया । 

मेरा कार्य इस ब्लॉग को लिखने की केवल यह मंशा है कि गूढ़ विज्ञान को केवल जादू टोना ही न समझें और इसे एक शुद्ध ईश्वरीय विद्या के रूप के स्वीकार करें और केवल लोक कल्याण के लिए इसका उपयोग करें।

प्रतुस्त लेख में हमने रोज़मर्रा  जीवन में आने वाली विध्न-बाधा को दूर करने का एक छोटा सा प्रयास है ।

TOTKA 1

मनोकामना पूर्ति के लिए टोटका Manokamana Purti Totka

१) २१ दिन तक आंवले का रस निकाल कर, उस रस से श्रावण मास में शिवलिंग पर रूद्र अभिषेक संपंन्न करें  ।

२) २१ दिन तक नित्य १ आंवला  भगवान शिव के लिंग पर चढ़ायें।

३) संपूर्ण श्रावण मास में नित्य २ या ४ आक के सफ़ेद फूल शिवलिंग पर चढ़ायें और श्रावण के अंतिम दिन आक के फूल चढ़ाते वक्त अपनी मनोकामना भगवान शिव को बतायें  ।

TOTKA 2

ऋण मुक्ति के लिए टोटका Rin Mukti Totka

५ मुखी या ९ मुखी गणपति रुद्राक्ष पर भगवान गणेश – “गणेश संकट नाशक स्तोत्रम” का १०८ बार पाठ करके, उस रुद्राक्ष को धारण करें  तो हर तरह के क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी।

TOTKA 3

अज्ञान भय से मुक्ति के लिए टोटका १ Totka for Unknown Fear

केरोसिन (Kerosene) या मेडिकल स्पिरिट (Spirit) की  रोज़  ४ बूँदें , ४ दिन तक घर के बाहर , किसी कचड़े के डिब्बे के  कूड़े में डाल दें तो भय समाप्त हो जायेगा।

TOTKA 4

अज्ञान भय की समस्या हो तब यह करे – टोटका २  Totka for Fear of Unknown Origin

शिव गुरु मैं  आपको साक्षी बनाकर कहे  – ” हे शिव गुरु आप मेरे गुरु हो, मैं आपका शिष्य हूँ, अपने शिष्य पर दया करे।

आपको साक्षी बनाकर भय और परेशानियों से मुक्ति के लिए एनर्जी गुरु / आध्यात्मिक गुरु द्वारा वर्णित विधि अनुसार नारियल /अख़रोट की उर्जाओं  का उपयोग कर रहा हूँ। इसकी सफलता हेतु मुझे देवी सहायता और सुरक्षा प्रदान करें।

हे दिव्य नारियल/अख़रोट, मैं ऊर्जा उपचार हेतु आपका उपयोग कर रहा हूँ, आप मेरे आभा-मंडल की शोधन प्रक्रिया को व्यवस्थित करके सर्वोत्तम करें। मुझे भय और परेशानी से मुक्त करें। 

इसके बाद नारियल या अख़रोट को बहते पानी में  प्रवाहित कर दें। ऐसा ४ दिन लगातार करें। यदि नारियल का प्रयोग कर रहे हैं तो नारियल जल में  प्रवाहित कर दें  और यदि अख़रोट का उपयोग कर रहे हैं  तो ४ अख़रोट लेना है और अगर बहता पानी न मिले तो शिवलिंग पर चढ़ा दें  और ऐसा लगातार ९ दिन करें।  (शिवलिंग पर ४ अख़रोट चढ़ाना )।

प्रयोग करने के बाद भगवान शिव को धन्यवाद दें, नारियल / अख़रोट को धन्यवाद दें, पञ्च तत्व को धन्यवाद दें,और अपने एनर्जी गुरु / आध्यात्मिक गुरु को धन्यवाद दें  और फिर अंत में  आपको जिसने यह विधान बताया है उन्हें  भी धन्यवाद दें।

TOTKA 5

घर का सुरक्षा कवच के लिए टोटका Totka for Security

हनुमान मंत्र :

हं हनुमते रूद्रात्मकाय हूँ फट। 

उपरोक्त  हनुमान मंत्र को भोजपत्र पर रक्त चन्दन से लिखकर बाँस की कलम या डंडी में लपेट ले । इससे घर की सुरक्षा होती है और सभी प्रकार के जादू टोना , किरा कराया से रक्षा प्राप्त होती है ।

TOTKA 6

पति पत्नी में मतभेद हो तब यह गोमती चक्र टोटका करें। Totka for Happy Marriage

यदि पति पत्नी में मतभेद हो तो इस सरल गोमती चक्र का प्रयोग करे । ३ गोमती चक्र लें और “हलुम बलजाद” इस मंत्र का २१ बार उच्चारण कर , घर के दक्षिण भाग में फेंक दें तो पत्नी पति में मतभेद समाप्तः हो जायेंगे और प्रेम भाव उत्पन्न हो जायेगा ।

TOTKA 7

पति पत्नी में मतभेद हो तब  टोटका करें –  “पान और रक्त चन्दन से” 

एक पान का पत्ता लेकर उसकी डंठल काटें और लाल चन्दन की स्याही से पति और पत्नी का नाम लिखें  । नाम लिखने के बाद पान पर १ बूँद शुद्ध शहद रखें और इस पत्ते को भगवान महादेव की शिवलिंग पर चढ़ायें ।

TOTKA 8

पुत्र प्राप्ति के लिए गोमती चक्र “टोटका प्रयोग” 

५ गोमती चक्र लेकर किसी नदी में मंत्र – “हिली हिली मिली मिली चिली हूल” इस मंत्र का ५ बार जाप कर के नदी  के बहते पानी में विसर्जित कर दें  तो अच्छी और संस्कारी संतान उत्पन्न होगी।

TOTKA 9

पुत्र प्राप्ति के लिए सफ़ेद आक का “टोटका प्रयोग”

सफ़ेद आक की जड़ को शिव लिंग पर २१ बार घुमायें और घुमाते समय “तुमरुका” मंत्र का जाप करते रहें। इसके बाद इस जड़ को लाल धागे में लपेट कर स्त्री अपनी  कमर में बांध ले।

ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जनकल्याण की इच्छाभाव से लिखा गया ये लेख आप सभी को कष्टों से निवारण दिलाएगा।

आपका अपना ,
नीरव हिंगु

Products You May Like

Articles You May Like

Explore Harmony with Self, Others, and Earth with Zen Benefiel
Alexander Technique – A Holistic, Mind-Body Approach to Well-Being – Dana Ben-Yehuda
Power Nap Meditation: Recharge and Rejuvenate in 30 Minutes
Soul Plans, Past Lives, and Spiritual Healing: Interview with Tianna Roser
Core Identity Exercise to Rediscover Your Authentic Self

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *